शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश से बीजेपी ने ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाकर सब को चौंका दिया है। कविता पाटीदार अभी बीजेपी की प्रदेश महामंत्री हैं। वहीं राज्यसभा कैंडिडेट बनाने के लिए कविता ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट तीन खाली हो रही है। 2 सीटें बीजेपी के खाते में जाना तय माना जा रहा है। बीजेपी की एक सीट पर अभी भी उम्मीदवार तय होना बाकी है। दूसरा चेहरा आदिवासी या दलित कैंडिडेट हो सकता है। देर रात या कल सुबह तक दूसरा नाम जारी हो सकता है।


कौन हैं कविता पाटीदार ?

कविता पाटीदार फिलहाल बीजेपी में महामंत्री हैं। पटवा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत नेता भेरूलाल पाटीदार की बेटी कविता पाटीदार को महिला के साथ-साथ ओबीसी होने का फायदा मिला। वो जिला पंचायत इंदौर की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। संगठन में पहले प्रदेश मंत्री रही हैं। कविता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की समर्थक मानी जाती हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने ओबीसी वर्ग को साधने के लिए कविता पाटीदार को मौका दिया है। जाहिर है मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव भी सामने हैं और ओबीसी वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है।

प्रदेश से आदिवासी या दलित कैंडिडेट हो सकता है दूसरा चेहरा

मप्र से पीयूष गोयल को राज्यसभा भेजने की चर्चा थी, हालांकि गोयल को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में बीजेपी दूसरी सीट के लिए आदिवासी या दलित कैंडिडेट को चेहरा बना सकती है। अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य की दावेदारी बढ़ी है। साथ ही दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, जयभान सिंह पवैया, बंसीलाल गुर्जर जैसे दावेदार भी सक्रीय हैं।

राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर किए ताबड़तोड़ हमले

ओबीसी चेहरा कविता पाटीदार के बहाने बीजेपी सक्रिय हो गई है। राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेई ने सवाल करते हुए ट्विटर पर लिखा, ओबीसी विरोधी कांग्रेस ने ओबीसी नेता अरुण यादव की पीठ में फिर छुरा नहीं भोंका?
जवाब दें कमलनाथ कि उन्होने पिछड़ावर्ग के साथ राज्यसभा मे अन्याय क्यों किया? वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर लिखा,फर्क साफ है..
उनके (कांग्रेस) अरुण यादव जी ताकते ही रहे, हमारी कविता पाटीदार दीदी राज्यसभा जा रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने तो कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताते हुए ‘प्रमाण’ ही दे दिया।

कमलनाथ ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी नेताओं के बयानों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ओबीसी वर्ग के अधिकार छीनने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बहाना बनाकर अपने षड्यंत्र को छुपाना चाहते हैं। लेकिन अगर वह सच में ओबीसी को अधिकार देना चाहते तो हमारी मांग के मुताबिक संविधान में संशोधन करके ओबीसी को स्थाई रूप से उनका अधिकार दे देते।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus