अमित शर्मा, श्योपुर/जबलपुर। रविवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने गांधीवादी तरीके से विरोध किया। महासभा के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर तंज कसते हुए ओबीसी का आरक्षण कम करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो आगामी चुनावों में ओबीसी समाज को खुलकर विरोध करना पड़ेगा।

BIG BREAKING: MP में बीजेपी ने की राज्यसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा, OBC चेहरा कविता पाटीदार को बनाया कैंडिडेट, आदिवासी या दलित हो सकता है दूसरा चेहरा

ओबीसी महासभा के जिला उपाध्यक्ष यशवंत मीणा बछेरी ने कहा कि, यह उनके समाज के अधिकारों की लड़ाई है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे बढ़ाने की बजाए घटा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शीर्ष स्तर के नेता हैं, इसके बाद भी इन्होंने ओबीसी आरक्षण की बात को केंद्र में जोरदारी से में रखा, अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हम सड़कों पर उतरकर आगामी चुनावों में विरोध करेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र खटीक ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है। भाजपा का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहेगा। पूर्व में विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज कर साबित कर दिया है। कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है, जनता के सामने हास्यास्पद हालात है। कांग्रेस अपने घर को संभाल नहीं पा रही है। रोज कोई ना कोई बड़ा नेता भाजपा में आ रहा है या दूसरे दलों में जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus