रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर लोगों में कैसी दीवीनगी है। इसकी एक बानगी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियों में देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी में सैकड़ों की संख्या में लोग शराब दुकान के बाहर खड़े रहते हैं और जैसे ही गेट खोला जाता है, पूरी भीड़ की भीड़ दुकान में टूट पड़ती है।
वीडियो देखें
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wK09xTS1hLc[/embedyt]
यह जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है। लोग तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए हैं।
सरकार इस साल शराब के ठेके बंद कर खुद 1 अप्रैल से शराब बेचने का कार्य कर रही है। वहीं प्रदेश में शराब बंदी की मांग भी जोरों पर है। विपक्ष के अलावा आम जनता भी शराब बंद करने की मांग को लेकर कई बार सड़क पर उतर चुकी है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब खपत के मामले में देश में अव्वल राज्यों पर है। यहां लोग देश भर में सबसे ज्यादा शराब पीने के आदी हैं।