जबलपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने दिया नया नारा, इतने सारे सुधार कार्य इसलिए बन रही बार बार सरकार, कहा पीएम मोदी ने आपदा को अवसर को बदला, बोले तस्वीर बदलने तक नहीं रुकेगा विकास का काफिला।

कुमार इंदर,जबलपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने नए नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। सिंधिया ने नारा दिया कि, इतने सारे सुधार कार्य इसलिए बन रही बार बार सरकार। सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री ने आठ साल में अद्भुत काम किया। सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदलकर विकास की नई इबारत लिखी है। कहा कोरोना काल में हमने ना केवल भारत के लोगों की जान बचाई बल्कि मोदी के कार्यकाल में हमने विदेशों को भी वैक्सीन का निर्यात किया। भारत ने 18 देशों को कोरोना की एक नहीं बल्कि दो दो वैक्सीन निर्यात की। बीजेपी की सरकार ने जनधन योजना के तहत करोड़ों बैंक खाते खोले गए। 133 करोड़ आधर कार्ड बनाए गए, गांव-गली हर जगह शौचालय बनाए गए।

सिंधिया ने कहा कि, हमारी सरकार ने 80 करोड़ लोगों के घरों में निशुल्क राशन पहुंचाया। पीएम आवास योजना ने लाखों गरीब लोगों के सिर पर छत देने का काम किया। उन्होंने मंच से कहा कि केन्द्र सरकार ने इस साल 60 हजार करोड़ नल जल योजना के लिए स्वीकृत किए है। गरीबों को 9 करोड़ उज्जवला के कनेक्शन दिए गए हैं। किसानों के लिए बीमा योजना शुरु की गई।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ने कहा कि गरीब को उसका हक दिलाने तक हम रुकेंगे नहीं। सिंधिया ने अपने समापन भाषण में कहा की देश की तसवीर बदलने हमे जलना होगा, गलना होगा, ढलना होगा हमें चलना होगा।

दरिंदगी: युवक को जमीन पर लिटाकर जानवरों की तरह पीटा, लात से मुंह को दबाया, डंडे से की बेदम पिटाई, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus