अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज ने गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं 2014 के पहले मुख्यमंत्री था. उस वक़्त प्रधानमंत्री दूसरी पार्टी के थे. दूसरे देशों में भारत को इज़्ज़त की नज़रों से नहीं देखा जाता था. दुनिया में 2014 के बाद भारत को अब सब जानते है पहचानते हैं. प्रधानमंत्री किसान योजना की आज 11वी किश्त डलेगी. भारत की तस्वीर मोदी जी ने बदल दी. रुस और यूक्रेन के युद्ध में जब तिरंगा झंडा दिखते थे, वो वहां की सेना छात्रों को रास्ता दे देती थी.

ये सब पीएम के नेतृत्व का कमाल है. एक व्यक्ति में इतनी क्षमता है, वो बिना रुके थके काम कर रहे है. एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. मोदी मैन ऑफ डायनेमिक आयडीयज़ है. ऊपर से वो कठोर दिखते है, लेकिन अंदर से संवेदनशील है. नरेंद्र मोदी में वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस का संगम है.


जबलपुर पहुंचे सिंधिया ने दिया नारा: “इतने सारे सुधार कार्य, इसलिए सरकार आती है बार बार”, कहा- PM ने आपदा को अवसर में बदला, तस्वीर बदलने तक नहीं रुकेगा विकास का काफिला

यूपीएससी की परीक्षा में इंदौर और भोपाल की स्वच्छता को लेकर सवाल पूछे गए. ये मोदी जी के अभियान का असर है. स्वच्छता को जनता से जोड़ दिया. कश्मीर से धारा 370 समाप्त की. नॉर्थ ईस्ट में पीएम गए और वहां की तस्वीर बदल दी और आतंकवाद का सफ़ाया कर दिया. मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, किसानों की आय दोगनी करो योजनाईं चलाई. गरीब कल्याण का महायज्ञ प्रारंभ हुआ है. मोदी जी ने अपना सबकुछ देश को दिया, लेकिन जितने के हकदार पीएम मोदी थे देश ने अभी वो उन्हें नहीं दिया है.

गरीब की थाली रहे ना ख़ाली ये सपना पीएम ने पूरा किया. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में पूरा किया. सबसे ज़्यादा चिंता रहती है की एक मकान रहे. 30 लाख लोगों की सूची थी. हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना की. 24 लाख बनकर तैयार है. 6 लाख इस साल की आख़िर तक बनकर दे देंगे. पीएम आवास योजना में मध्यप्रदेश में पहले या दूसरे नम्बर पर रहते हैं. 27 लाख पीएम आवास योजना के मकान स्वीकृत हुए हैं. 2 से ढाई साल में ये मकान बनाकर गरीबों के दे देंगे.

एमपी चुनावः बहानेबाजी कर्मचारियों के लिए सरकार ने बनाया 20-50 फॉर्मूला, सरकारी जमीन पर कब्जा वाले शख्स नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, इधर जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग ने बनाया चुनाव ऐप

प्राइवट अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत के तहत फ़्री में करवाया जाएगा. पीएम के नेतृत्व में वैक्सीन बनाई. सब डरते थे की मोदी वैक्सीन है मत लगवाना मर जाएंगे. रात के अंधेरे में कांग्रेस नेताओं ने जा जा कर वैक्सीन लगवाई है.

नल जल योजना के तहत कल 50 लाख नल के कनेक्शन लग कर पूरे हुए है. स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हज़ार रुपये बिना ब्याज के मिले तो भला हो जाएगा. आने वाली पीढ़ियां जब ये देखेंगी तो सोचेंगी की कोई ऐसा आया था जिसने आठ साल में इतना काम कर दिखाया. राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटिदार भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुची. सीएम शिवराज ने स्वागत किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus