सुकमा. पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एक साथ 29 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों ने एएसपी सनत कुमार सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
आज जिले के कोतवाली थाने में एएसपी के सामने 29 माओवादियों ने एक साथ आत्म समर्पण कर दिया. खास बात ये है कि इनमें से 11 महिला नक्सली शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया की ये नक्सली संगठन की विभिन्न इकाइयों में काम कर रहे थे. इनमें से कई काफी खूंखार औऱ बड़े नाम बताए जा रहे हैं. अरसे बाद पुलिस के सामने इतनी बड़ी संख्या में आत्म समर्पण किया है. पुलिस के मुताबिक अब ये नक्सली समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है.