सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राकेश टिकैत पर हुए हमले से छत्तीसगढ़ के किसान संगठनों में नाराजगी है. किसान यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि किसान नेता राकेश टिकैत को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए.

भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीण शोकन ने कहा कि कर्नाटक में राकेश टिकैत पर हमला हुआ वहां बीजेपी की सरकार है. प्री-प्लान्ड तरीके से उन पर स्याही फेंकी गई. ये स्याही केवल टिकैत पर नहीं बल्कि देश के किसान, दलित और शोषित वर्गो पर फेंकी गई है. केंद्र सरकार द्वारा देश में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. ये किसानों की आय दुगुनी करने की बात नहीं करते, एमएसपी पर भी बात नहीं करते, ये धर्म की राजनीति करते हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश प्रवक्ता गिरधर पटेल ने कहा कि राकेश टिकैत किसान नेता हैं जो पूरे भारतवर्ष के किसानों के लीडर हैं. ये हमला उन पर नहीं हुआ बल्कि पूरे किसानों और मजदूरों पर हुआ है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. आने वाले समय में इस मामले को लेकर किसान संगठन एक बड़ा आंदोलन भी करेगा.

ये था मामला

बता दें कि सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी थी. टिकैत बेंगलुरु के गांधी भवन में मीडिया से बात कर रहे थे, इस बीच एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी. घटना से स्तब्ध राकेश टिकैत ने घटना के लिए स्थानीय पुलिस को दोषी ठहराते हुए कहा था कि यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. उन्होंने इसे कर्नाटक सरकार की मिलीभगत करार दिया था. घटना के बाद स्याही फेंकने वाले शख्स को मौजूद लोग पिटने लगे. यहां तक कुर्सी उठाकर मारने लगे. कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया.

इसे भी पढ़ें : राकेश टिकैत पर हमला : क्रांतिकारी किसान सभा ने की निंदा, कहा- घटना की हो न्यायिक जांच