हेमंत शर्मा,इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के लोधीपुरा में खिलौनों के लिए हाथ ठेला लेकर घूमेंगे. ये पूरा इलाका व्यावसायिक क्षेत्र है. यहां के दुकानदारों, समाजजन और रहवासियों ने मदद की काफी तैयारियां कर ली है. इस दौरान खिलौनों के अलावा बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्टेशनरी समेत कई प्रकार की सामग्रियां दी जाएगी.
इसके अलावा व्यापारी वर्ग चेक के माध्यम से बच्चों को सहायता देगा. भोपाल में जहां 78 लाख रुपए जुटाए गए थे. वहीं इंदौर में ये राशि डेढ़ करोड़ रुपए पहुंच जाएगी. आज शाम को 7 बजे सीएम मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. लोधीपुरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बागडोर खुद निवर्तमान मेयर और विधायक मालिनी गौड़ संभाली है.
इंदौर यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. खिलौने एकत्रित करने के दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर खास एहितयात बरतने के निर्देश दिए गए है. पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. सीएम की सुरक्षा को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और विधयाक मालिनी गौड़ ने यह जानकारी दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक