एनके भटेले, भिंड/ उमरिया। शहर के किंग इम्पीरियल होटल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक परिवार से भरी होटल की लिफ्ट टूट गई और सीधे नीचे आकर गिरी। गनिमत रही कि परिवार बाल-बाल बचा गया। सभी को मामूली चोटें आईं है।

बताया जा रहा है कि फूप के राजेश दुबे का परिवार होटल में मैरिज एनिवर्सरी पार्टी मनाने गया था। खाना खाकर नीचे आते समय लिफ्ट का तार टूट गया और लिफ्ट नीचे गिर गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया। बता दें कि होटल व्यापम के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है।

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा-JCB जलकर खाक

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाइवा और जेसीबी मशीन जलकर खाक हो गई। घटना नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम धमनी तिराहे की है। जानकारी के अनुसार, हाइवा, जेसीबी मशीन को लोड कर ग्राम घुलघुली की ओर जा रहा था, तभी धमनी तिराहे के पास हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई।

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 10 मजदूर घायल

इंद्रपाल सिंह, इटारसी। मध्यप्रदेश के इटारसी के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में 29 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राली में 46 मजदूर सवार थे। सभी नयागांव से तीखड़ मूंग काटने जा रहे थे, तभी अमाड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ। 4 मजदूर की हालत गंभीर है। इटारसी के सरकारी अस्पताल में घायलों उपचार का चल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus