जयपुर।  देश में गौवध को लेकर रार मचा हुआ है. उसी बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से गौवध पर रोक लगाने के साथ ही गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने गौवध पर सजा को बढ़ाकर उम्र कैद किए जाने का भी सुझाव दिया है.

दरअसल कोर्ट ने हिंगोनिया गौशाला मामले पर फैसला सुनाते हुए सरकार को यह सुझाव दिया है. जयपुर के पास स्थित हिंगोनिया गोशाला के लचर प्रबंधन के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी. उसमें इस गोशाला की दुर्दशा पर सवाल उठाए गए थे. वहां के कुप्रबंधन के खिलाफ की गई याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह टिप्‍पणियां की.
राजस्थान हाईकोर्ट का यह फैसला उस वक्त आया है जब केन्द्र सरकार के एक नोटिफिकेशन पर कई राज्य विरोध कर रहे हैं. गौवध रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन लाया गया है. जिसके अनुसार मवेशियों की खरीदी से पहले एक एफिडेविट देना होगा जिसमें मवेशियों की खरीदी कत्ल के लिए नहीं किए जाने का उल्लेख करना पड़ेगा. इस फैसले के खिलाफ केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर ही गाय का वध करके विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं मद्रास आईआईटी में छात्रों ने बीफ फेस्टिवल का आयोजन किया था.