टुकेश्वर लोधी, आरंग. नगर पालिका आरंग में नेशनल हाईवे 53 के किनारे अवैध प्लाटिंग पर आखिरकार नगर पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया. लगभग 15 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध प्लाटिंग में निर्मित नालियों को बुलडोजर से तोड़ा गया.

इस अवैध प्लाटिंग पर स्थित कार्यालय को तोड़कर नगर पालिका पहले ही कार्रवाई कर चुकी थी, अब यहां निर्मित नालियों को तोड़ा गया है. कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. इस अवैध प्लांटिंग को तोड़ना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई थी, लेकिन आखिरकार प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका प्रशासन एक्शन मोड़ पर है.

कांग्रेस पार्षदों ने सौंपा था ज्ञापन
अब क्षेत्र में अन्य जगहों पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर भी जल्द कार्रवाई करने वाली है. इसके लिए कांग्रेस पार्षदों ने कुछ दिन पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. कार्रवाई के दौरान आरंग तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और एल्डरमैन मौजूद रहे.