लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर में आज सुबह 8.30 बजे 3 हथियारबंद बदमाशों ने सरकारी बस लूटने की कोशिश की. लाडोवाल टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने सरकारी बस को घेर लिया और बस को लूटने की कोशिश की. जब कंडक्टर ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे खूब पीटा. वहीं आरोपियों ने बस में सवार यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. यात्री बदमाशों को देखकर काफी डर गए थे. वारदात थाना लाडोवाल से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई. आरोपी कंडक्टर से 3-4 हजार रुपए कैश और उसकी चेन लूटकर ले गए हैं.
घटना के बाद लगा नेशनल हाईवे पर जाम
वारदात के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कंडक्टर साहिल ने बताया कि हमलावरों के पास दो देसी कट्टे भी थे. ड्राइवर हरजिंदर सिंह ने बस भगाने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक बदमाशों ने हथियार निकाल लिए थे. कंडक्टर साहिल ने बताया कि ड्राइवर और बस को पुलिस थाने ले गई है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं. टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में आरोपियों की तस्वीर कैप्चर हुई है. फिलहाल पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही मामला
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपियों की तस्वीरों को बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पहचाना है, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है. जॉइंट CP नरिंदर भार्गव ने बताया कि मामला संदिग्ध है. सीसीटीवी में जो लोग दिख रहे हैं, उनके पास कोई हथियार नहीं हैं. ड्राइवर और कंडक्टर के बयाज दर्ज कर लिए गए हैं. मामले को लूट का रूप देना अभी जल्दबाजी होगी. घटना पर के शिकायतकर्ता कंडक्टर साहिल ने बताया कि इस मामले में बस में जितनी सवारियां बैठी थी सभी के नंबर और डिटेल उसके पास है. साहिल मुताबिक बस में सवार सवारियां इस घटना की गवाह है कि वारदात किस तरह हुई. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर हमलावरों के पास 2 देसी कट्टे थे, तो वह सिर्फ 3 से 4 हजार ही क्यों लूटकर ले गए. साथ ही ये भी सवाल उठ रहा है कि आरोपियों ने किसी तरह से अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह भी नहीं ढंका.
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने लूट की वारदात से किया इनकार
सरकारी बस के कंडक्टर को लूटने के मामले में लुधियाना पुलिस कमिश्रनर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि ये लूट नहीं है. यह गालीगलौज और थोड़ी बहुत हाथापाई का मामला है. तीन संदिग्ध लोगों में से एक युवक की पहचान कर ली गई है. वह युवक लाडोवाल का रहने वाला है. यह युवक चूहा मारने वाली दवाई बेचता है. CP ने कहा कि इस मामले में यह भी साफ हो गया है कि तीनों युवकों के पास कोई हथियार नहीं थे और न ही कोई लूट हुई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक