नारायणपुर. एसपी सदानंद कुमार बुधवार को अपनी टीम के साथ अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत किहकाड़, मुरनार, बेचा, कोसपाड़का और सोनपुर के प्रवास पर निकले. इस दौरान वे लोगों से जाकर मिले. सदानंद कुमार अबूझमाड़ के जंगलों और गांवों में दिनभर बाइक पर सवार होकर जनसंपर्क करते रहे और लोगों को नक्सलवाद के नुकसान और प्रसाशन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

सुदूरवर्ती गांवों में विजिट के बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा साप्ताहिक बाजार स्थल, सोनपुर में लगाए गए चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस अबूझमाड़ की उन्नति, शांति और सुरक्षा के लिए संकल्पित है. अतः आप सबसे आग्रह है कि अपने बच्चों को पढ़ाएं और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं. जो आपके अस्पताल, सड़क, पुल-पुलिया, आंगनबाड़ी और स्कूल को तबाह करते हैं वो आपकी और आपके बच्चों की उन्नति नहीं चाहते. वहीं आपके असली दुश्मन हैं.

सोनपुर बाजार में दीदी लोग समोसा, भजिया, पकौड़ा आदि बनाकर बेच रहे थे, तभी एक छोटा बच्चा समोसा खाने की जिद करने लगा. उसे देखकर एसपी सदानंद कुमार दीदी से सभी समोसे भजिया खरीदकर बाजार में आए. जहां उन्होंने सभी समोसे बच्चों में वितरित करवा दिए. जिसे देखकर सभी बच्चे और उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आ गई. हाट बाजार क्लीनिक में एसपी सदानंद कुमार ने अपना बीपी चेक कराया और डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया साथ ही बाजार में आए ग्रामीणों को भी अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रोत्साहित किया.

इसे भी पढ़ें : IPS सदानंद ने मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर दिया जोर, अंदरूनी गांव में पुलिस ने खोला सहायता केन्द्र, ग्रामीण से कटवाया फीता