कुमार इंदर, जबलपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली, जेपी नड्डा से मिलने को बेताब बीजेपी कार्यकर्ता अचानक बेकाबू हो बैठे और जिसके बाद बीजेपी के संभागीय कार्यालय में भगदड़ मच गई हालत यह हो गए कि कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देने लगे ,पार्टी कार्यालय में देखते ही देखते भगदड़ मच गई पार्टी के लोग कार्यकर्ताओं को जितना रोकने की कोशिश कर रहे थे कार्यकर्ता और इतने ही बेताब चले गए अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और उन्होंने कार्यकर्ताओं की भीड़ से बचाकर जेपी नड्डा को पार्टी के कार्यालय के अंदर पहुंचाया।
मिस मैनेजमेंट का खामियाजा
बताया जा रहा है कि, पार्टी के मिस मैनेजमेंट के चलते यह स्थिति बनी, सवाल उठ रहा है कि जब पार्टी को पहले से ही पता था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के दौरान इतनी भारी भीड़ टूटेगी तो फिर पार्टी नेताओं ने कार्यालय में पहले से इंतजाम क्यों नहीं किए । सवाल यह भी उठ रहा है कि पार्टी नेताओं में कार्यालय के अंदर समय रहते कार्यकर्ताओ के अंदर आने की सीमा क्यों नहीं तय की।
अनुशासन की बात करने वाली पार्टी में अनुशासनहीनता
आखिर बीजेपी पार्टी जो चाल, चरित्र, चेहरा और अनुशासन की बात करती है तो फिर सवाल ये उठता है कि आखिर उसके कार्यकर्त्ता इतनी बड़ी अनुशासनहिन कैसे हो गए?, ये अनुशासनहीनता उस समय देखने को मिली जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद सामने मौजूद थे क्या कार्यकर्ताओं को इतनी भी समझ नहीं है कि, उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे हैं और वह इस तरह से भगदड़ मचा रहे हैं। सवाल ये उठता है क्या पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं का खौफ नहीं रहा जो राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सामने इस तरह की स्थिति पैदा कर रहे है।
कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाए
यह सवाल इसलिए भी उठना लाजमी है क्योंकि बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो के लिए जबलपुर शहर के करीब एक दर्जन से ज्यादा सड़कों का मार्ग डायवर्ट किया इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन सवाल उठता है कि, जिस पार्टी ने शासन के साथ मिलकर एक दर्जन से ज्यादा सड़कों का मार्ग परिवर्तित किया वही पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं रोक पाई।
एयरपोर्ट पर भी बने थे कुछ ऐसे ही हालात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे ही एयरपोर्ट के पास बने डोम में पहुंचे तो वहां पर भी स्वागत करने के लिए इसी तरह की स्थिति बच गई , पार्टी के कुछ छूट भैया नेता मंच पर फोटो खिंचवाने के चक्कर में स्वागत करने के लिए टूट पड़े जिसके चलते कुछ देर के लिए मंच पर भगदड़ की स्थिति मच गई । आखिर में पार्टी नेताओं को बार बार बोलना पड़ा कि जिन लोगों ने स्वागत कर किया है वह मंच से नीचे उतर जाए।
कांग्रेस के रास्ते पर बीजेपी?
इस भगदड़ के बाद इस सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी की कांग्रेस के रास्ते पर चल पड़ी है या फिर बीजेपी में पहुंचे कांग्रेस नेता कांग्रेसी कल्चर लेकर पहुंच हैं। यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अक्सर कांग्रेश के कार्यक्रम में इस तरह की स्थिति देखने को मिलती है तो बीजेपी उस पर कभी हमला करने से भी नहीं चूकती।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक