यशवंत साहू, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, और एक कर्मचारी घायल हो गया था. संयंत्र प्रबंधन ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए डीजीएम KSNR रमेश को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
बता दें कि बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 7 में बुधवार को एसजीपी के एथर लिफ्टिंग चेम्बर नंबर 2 में वेल्डिंग के दौरान अचानक आग भड़क गई, इसमें ठेका श्रमिक राहुल उपाध्याय (32 वर्ष) पिता केशव उपाध्याय और परमेश्वर सिका (26 वर्ष) पिता बैसाखु को झुलस गए. दोनों ठेका श्रमिकों को पहले मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने राहुल उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया.
परमेश्वर सिका को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है. 90% झुलसने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों ठेका श्रमिक मेसर्स अमन कंस्ट्रक्शन के तहत काम कर रहे थे. ठेका श्रमिक राहुल उपाध्याय स्टोरपारा पुरैना चरोदा और परमेश्वर सिका 99 शिवाजी नगर, वार्ड 28 सेक्टर 11, खुर्सीपार के निवासी बताए जाते हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें