लखनऊ. ‘पृथ्वीराज चौहान’ फिल्म 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के लिए गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभवन में की गई. सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ देखी. इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे. वहीं अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ देखें.’
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ‘ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.’
इसे भी पढ़ें – सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में घटी गायों की संख्या – अखिलेश यादव
बता दें कि बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म प्रमोशन के लिए वाराणसी भी गए थे. यह फिल्म भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार पृत्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक