अनूपपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा में शामिल हुए. दोनों नेता अनूपपुर जिले के खाटी से इस यात्रा में शामिल हुए. वे इस यात्रा में मिरिया, पुष्पराजगढ़ तक शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर को रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

गौरतलब है कि इस यात्रा में दिग्वजिय सिंह से पहले सत्यनारायण शर्मा भी शामिल हो चुके हैं. जबकि टीएस सिंहदेव दूसरी बार इस यात्रा में शामिल रहे हैं. दिग्वजिय सिंह की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है जिसमें वो लगातार अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ 6 महीने तक पूरी नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. इस यात्रा को वे आध्यात्मिक बता रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में इसके राजनीतिक प्रभाव की खूब चर्चा है.

6 महीने चलने के बाद दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव में है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U8k397tV1VI[/embedyt]