कुमार इंदर,जबलपुर। मप्र के जबलपुर में बीजेपी के युवा जोड़ो अभियान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज समेत कई नेता शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा कि 1977 में गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में युवा का बहुत बड़ा रोल रहा है. हमने यूक्रेन युद्ध में फंसे 23 हजार लोगों को वापस लाया है. आज भारत मांगने वाला नहीं देने वाला देश है. आज हमने कई देशों को मुफ्त वैक्सीन सप्लाई की. हमने कोरोना की 192 करोड़ डोज बस्तर के जंगल से लेकर लद्दाक तक पहुंचाया. भारत का विकास 8.7% की दर से आगे बढ़ रहा है. 19.17% के हिसाब एमपी का डावलपिंग रेट है. एमपी की प्रति व्यक्ति आय भी तेजी से बढ़ी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एमपी में इंजीनियर और डॉक्टर की पढ़ाई हिंदी में होगी. हमारे देश में सिर्फ कान्वेंट में पढ़ने वाला ही बच्चा डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनेगा, बल्कि गरीब मां का बच्चा भी डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा. हमने 8 करोड़ महिलाओं को उज्जवला कनेक्शन बांटा है. आवास योजना के जरिए हमने गरीब को घर दिलाया. हमने हर साल 10 हजार रूपए किसान के खाते में डालने का काम किया है.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का जबलपुर दौरा: बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जेपी नड्डा, घर के बने पकवान का लिया स्वाद

उन्होंने कहा कि एमपी का इंदौर 5 बार सफाई में नंबर वन बना है. सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देने में एमपी ने अग्रणी भूमिका निभाई है. एमपी अब बीमारू नहीं बल्कि तीव्र गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश है. युवा मोर्चा का काम सिर्फ़ नारा लगाना नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारी को समझना है. युवा को भविष्य में आने वाली अपनी राजनीतिक, सामाजिक जिम्मेदारी को समझना होगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा की उम्र से नहीं उसकी पैरों की निरंतरता से पहचान होती है. युवा का मतलब निरंतर गतिमान है. पीएम मोदी ने भारत को विकास में अग्रणी बनाकर अपने युवा होने की पहचान दी. पीएम मोदी ने भारत को विश्व गुरू बनने का काम किया है. कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद के आलावा कुछ नहीं दिया. सुमित्रा बाल्मीकि बीजेपी में कार्यकर्ता का महत्त्व का उदाहरण है. पार्टी में फर्श से लेकर अर्श का कविता पाटीदार उदारण है. मैंने ख़ुद अपने समय में दरी उठाई और आगे बढ़ा.

निकाय चुनाव: जिताऊ उम्मीदवार तलाशने के लिए कांग्रेस उतारेगी खुफिया टीम, बीजेपी का कसा तंज- कांग्रेस के पास चुनाव जीतने लायक कार्यकर्ता ही नहीं बचे

शिवराज ने आगे कहा कि गरीब बेटा बेटी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. चाहे जो भी, जैसी भी कितनी भी महंगी शिक्षा हो मामा फीस भरेगा. एमपी सरकार अब रोजगार मांगने वाली नहीं बल्की रोजगार देने वाला कार्यक्रम चला रही है. सीएम शिवराज सिंह ने निकाय चुनाव में जीत का संकल्प दिलाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus