लखनऊ. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. यहां पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में पहुंचकर स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया.

इससे पहले पीएम ने लखनऊ पहुंचकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फोटो गैलरी का मुआयना किया. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए देश-दुनिया के वह दिग्गज उद्यमी भी राजधानी पहुंचे हैं. जो प्रदेश में निवेश कर रहे हैं.

बता दें कि, आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंच भी गए हैं. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. वहीं राष्ट्रपति 12.40 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद 01.20 बजे वे अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे.

राष्ट्रपति के साथ उनके गांव जाएंगे पीएम

तय कार्यक्रम के मुताबिक 01.30 बजे प्रधानमंत्री भी परौंख पहुंचेंगे. जहां से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पथरी माता मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद दोनों अंबेडकर भवन में विजिट करेंगे. यहां से प्रेसिडेंट और पीएम परौख ग्रामीण मैदान जाएंगे, जहां वे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे वापस कानपुर एयरडोम के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें : UP में टैक्स फ्री हुई ‘पृथ्वीराज’, फिल्म देखने के बाद CM योगी का ऐलान