राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मप्र में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है. अब यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए उसी वार्ड का मतदाता होना जरूरी है. राज्य निर्वाचन आयोग का नियम बताकर वायरल कर गलत जानकारी जा रही है. भ्रम फैलने की सूचना सरकार तक पहुंची है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहर का मतदाता किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है. जिस वार्ड से चुनाव लड़ना है, उसी वार्ड का मतदाता होना जरूरी नहीं है. गृहमंत्री ने की अपील की है कि मतदाता और उम्मीदवार इस तरह के भ्रम से बचें.

जिन्ना का सज्जन रिश्ता क्या है- गृहमंत्री

जिन्ना मामले में मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिन्ना वाले बयान पर कहा कि जिन्ना का सज्जन रिश्ता क्या है ? सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कमलनाथ इस रिश्ते के बारे में बताएं. सज्जन वर्मा ने साफ कर दिया कि बंटवारे में नेहरू शामिल थे. बंटवारे के साथ कांग्रेस को भी ले जाते तो भारत का भला होता.


फिर चर्चा में IAS नियाज खान: ट्वीट कर RSS प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की, कहा- आपके महान विचारों को सलाम करता हूं

कमलनाथ अपनी न बना सके, दुनिया भर के घड़ी साज बने फिरते हैं- नरोत्तम

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. जिसके बाद 27 विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ठहराया गया है. इसे लेकर भी मप्र में सियासत गर्म है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को उनकी जिम्मेदारी दी गई है. अपनी बिगड़ी बना ना सके, दुनिया भर के घड़ी साज बने फिरते हैं. दिग्विजय सिंह की विजय प्लान यात्रा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले भी यात्राएं निकाल चुके हैं. इस यात्रा का भी वही हश्र होगा, जो पहले की यात्राओं का हुआ है.

Exclusive: चाह कर भी इंदौर के इस मंदिर को नहीं तोड़ पाया था औरंगजेब, ज्ञानवापी के बाद इंदौर का जूना गणेश मंदिर चर्चा में…

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर सियासत

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कहा कि मध्य प्रदेश के डीजीपी को जम्मू कश्मीर में डिप्लॉय करना चाहिए. डीजीपी को भी कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा में लगा देना चाहिए. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार कर कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की हत्या हो रही है. उस पर किसी कांग्रेस के नेता ने ट्वीट नहीं किया. लेकिन सेना पर सवाल जरूर खड़े कर देते हैं.

विपक्षी दलों के नेताओं का “मौन” भी उतना ही चिंताजनक- लक्ष्मण सिंह

कश्मीरी पंडितों की हत्या मामले में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन दोनों अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं. इस विषय में विपक्षी दलों के नेताओं का “मौन” भी उतना ही चिंताजनक है। बोलना चाहिए और कश्मीर चलना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus