संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत लगरा सब स्टेशन अंतर्गत एक संविदा कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल संविदा कर्मचारी ने करीब शाम 7 बजे लाइन बनाने के लिए परमिट लिया था. इसके बाद वह लाइन बनाने चला गया. इसी दौरान 23 वर्षीय संविदा कर्मचारी अजय कुमार पिता स्व. चरण ठाकुर (बालोद) हादसे का शिकार हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही मृतक के पिता की मौत हुई है. उनके घर में उनकी मां, एक बहन और एक भाई रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लगरा सब स्टेशन के रेगुलर कर्मचारी चंद्रकुमार ध्रुव ड्यूटी से नदारद रहते हैं. गांव वालों ने कहा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक घटना सब स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है. इस घटना के बाद भी यदि उक्त लाइन को समय रहते नहीं सुधारा गया तो भविष्य में और भी दुर्घटना होने की संभावना है.
हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में आया कर्मचारी
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की मौत पर अन्य संविदा कर्मचारी अरविंद वानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक अकेले लाइन को बना रहा था. घटना के वक्त गांव के कुछ लोग भी उसके साथ मौजूद थे. सामने 11 केवी लाइन क्रासिंग था. इसी बीच अजय लाइन बनाते समय उस तार की चपेट में आने से नीचे गिर गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत होने की पुष्टि की है. अरविंद ने बिजली विभाग के अधिकारी पर दबावपूर्ण नियम विरुद्ध काम कराने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने सरकार से संविदा विद्युत कर्मचारियों को रेगुलर करते हुए सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की है.
नियमों का किया गया उल्लंघन
घटना को लेकर लोरमी के संविदा कर्मचारी का आरोप है कि लाइन परमिट लेने का अधिकार उन्हें नहीं है, इसके अलावा रेगुलर कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी की मौजूदगी के बगैर संविदा कर्मचारी नियम के तहत लाइन बनाने का काम नहीं कर सकता. बावजूद इसके संविदा कर्मचारी जान जोखिम में डालते हुए अधिकारियों के दबाव में काम करने को मजबूर हैं. लिहाजा यह है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते संविदा कर्मचारी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार लाइन बनाने वाले कर्मचारियों को ग्लब्स समेत अन्य पर्याप्त आवश्यक बचाव सामग्री नहीं दिया गया है. जिसके चलते नंगे हांथो काम करना पड़ता है.
कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है- सहायक अभियंता
इस पूरे मामले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता भूपेंद्र साहू ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिया गया है. तो वे सभी अधिकृत हैं. बता दें कि लगरा सब स्टेशन के अंदर में मवेशी दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते किसी भी वक्त कोई भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. इस पूरे मामले में लोरमी के थाना प्रभारी एन.बी. सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारी की मौत को लेकर पोस्टमार्टम और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
इसे भी पढ़ें : CG में दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार हाइवा ने बच्चे को रौंदा, सिर हुआ धड़ से अलग, हादसे पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें