दिल्ली. कभी अपने सूफियाना कलाम से दिलों पर राज करने वाले वडाली बंधुओं में से एक प्यारेलाल वडाली नहीं रहे. उनका आज कार्डिएक अरेस्ट के कारण देहांत हो गया.
तू माने या ना माने दिलादारा, असां ते तैनू रब मनया जैसे बेहद सूफियाना गीत से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले व़डाली बंधुओं पूरन चंद वडाली औऱ प्यारेलाल वडाली की जोड़ी के छोटे वडाली ब्रदर के तौर पर प्यारेलाल वडाली की पहचान रही है. पंजाब के सूफियाना औऱ अल्हड़ गानों से अपना सफर शुरु करने वाले वडाली बंधु ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने गानों से धूम मचा दी.
अमृतसर के एक गांव के रहने वाले वडाली बंधुओँ ने भजन, कलाम, कव्वाली, सूफी औऱ फोक संगीत की सभी विधाओँ में अपना परचम लहराया. तनु वेड्स मनु औऱ मौसम जैसी फिल्मों में अपने गानों के जरिए वडाली बंधुओँ ने फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया.
2005 में वडाली बंधुओं की जोड़ी को पदमश्री से भी नवाजा जा चुका है. प्यारेलाल वडाली का निधन न सिर्फ संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है.