दिल्ली. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर बेहद सख्त टिप्पणी की. सोनिया ने कहा कि बेहद सलीके से कांग्रेस की छवि मुस्लिम समर्थक पार्टी के तौर पर गढ़ी गई है.

एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया ने मोदी सरकार पर तीक्षा कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चर्चा और मतभेद होना बेहद आम बात है लेकिन ये स्वीकार्य नहीं है कि सिर्फ एक पक्ष ही अपनी कहता रहे और दूसरे की बात सुनने की गुंजाइश ही न हो.

सोनिया ने हिंदू विरोधी छवि के बारे में सफाई दी औऱ कहा कि हम औऱ हमारा परिवार मंदिर जाता रहा है लेकिन हमने इसका कभी प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी और मुस्लिम समर्थक पार्टी के तौर पर सुनियोजित तरीके से दुष्प्रचार करके स्थापित किया. सोनिया ने भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ करते कहा कि उन्होंने संसदीय परंपरा का भरपूर सम्मान किया.