सुप्रिया पांडेय, रायपुर। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान मंत्री ने लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव चर्चा में कहा कि राज्य सरकार के कामों से जनता खुश नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर जीत का मूल मंत्र दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे रायपुर आ कर बहुत खुश है, क्योंकि ये काफी खूबसूरत जगह है, यहां के लोग काफी अच्छे हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों को लेकर जमकर आलोचना भी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के कामों से जनता खुश नहीं है, ऐसा हम नहीं बल्कि जनता खुद कह रही है, जनता को पता चल गया है कि ये सरकार अच्छा काम नहीं कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जीत का मूल मंत्र दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जमकर उत्साह नजर आ रहा है.