फेसबुक पर सिपाही और युवती की दोस्ती हुई थी. उसके बाद वह कांस्टेबल के पास ही ठहरती थी. युवती दोस्ती के बाद शादी तक की बात पर पहुंच चुकी थी. युवक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था. इसके बाद सिपाही ने कहीं और शादी कर ली. यही बात लालसा को अखर गई थी. वह बदला लेना चाहती थी. इसके बाद कत्ल की योजना बनाई. सिपाही की हत्या उसने भाई संग मिलकर कर दी. पुलिस ने कत्ल के 24 घंटे के अंदर दोनों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है. दो और लोगों की तलाश की जा रही है.
कानपुर के बिल्हौर थाने में 2019 से तैनात सिपाही देश दीपक थाने से कुछ दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था. बुधवार को कमरे में ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी. गुरुवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. पुलिस की छह टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था. सीडीआर और सर्विलांस से पता चला कि सीवान की एक युवती से सिपाही देशदीपक की काफी बात हुई थी. कत्ल की रात उसकी लोकेशन बिल्हौर पाई गई. सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीम को गुरुवार को ही सीवान, बिहार के लिए रवाना कर दिया गया था. वहां पुलिस ने लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर दो और लोगों की तलाश की जा रही है.
बिल्हौर में तैनात रहे फिरोजाबाद, जसराना थानाक्षेत्र के दयापुर निवासी सिपाही देशदीपक की गला रेतकर हत्या करने के बाद गुरुवार की देर रात शव गांव में पहुंच गया था. शुक्रवार की सुबह उसके अंतिम संस्कार में भीड़ उमड़ी. परिवार में महिलाओं ने चीख-चीखकर कहा कि बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा मिले, उनको खोजकर पुलिस लाए. जसराना के दयापुर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र देशदीपक (30) 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे. हाथरस में प्रशिक्षण लेने के बाद कानपुर के बिल्हौर थाना में तैनात थे. गुरुवार को उसकी किसी ने आवास पर गला रेतकर हत्या कर दी है. कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव दयापुर में आया तो महिलाओं की चीख पुकार मचने लगी.
इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : सिपाही की बेरहमी से हत्या, कमरे के बिस्तर पर गला कटा मिला शव
पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर देश दीपक और लालसा की दोस्ती हुई थी. उसके बाद से लालसा कई बार बिल्हौर आई थी. यहां वह देशदीपक के पास ही ठहरती थी. पुलिस जांच कर रही है कि ऐसे वक्त देशदीपक के साथ रहने वाला सिपाही देवी सिंह कहां जाता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालसा दोस्ती के बाद शादी तक की बात पर पहुंच चुकी थी. देश दीपक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था. देश दीपक ने कहीं और शादी कर ली. यही बात लालसा को अखर गई थी. वह बदला लेना चाहती थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक