रायपुर. नगर निगम रायपुर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के लिए मानसून के दौरान अतिवृष्टि होने और निगम क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित होने पर जल निकासी और बचाव कार्य की व्यवस्था करने के लिए बाढ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. ये मुख्यालय टिकरापारा पुलिस थाने के पास स्थित मोटर कार्यशाला कार्यालय में बनाया गया है.
शहरवासी 0771- 2272101, 2274101 पर बाढ संबंधी सूचनाएं दे सकते है. इसमें कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट बी.एल. चंद्राकर (प्रभारी अधिकारी) मोबाइल नंबर- 9301953236 के तौर पर बाढ़ नियंत्रण से संबंधित सूचनाएं संबंधित निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल देने के लिए जवाबदेह रहेंगे. आयुक्त ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्य को 6 जून 2022 से प्रभावशील करने का आदेश दिया है.
इन की लगी शिफ्टवाइस ड्यूटी
बता दें कि नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर प्रकोष्ठ मे 8-8 घंटे की 3 शिप्ट में अधिकारियों, अभियंताओं, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. सभी कार्य के लिए निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी (मो.नं.- 7587202092) को प्रभारी अधिकारी और उनका लिंक अधिकारी निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय (मो. नं. 9977153782) को बनाया गया है. वहीं नगर निगम रायपुर क्षेत्र के लिए गठित बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में नोडल अधिकारी जोन 8 कमिष्नर अरूण ध्रुव (मो.नं.- 9424238392) हर दिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक, उपायुक्त आरके डोंगरे (मो. नं.- 9301953221) सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा (मो.नं.- 9301953234) रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे. नोडल अधिकारी हर दिन कार्यो का संचालन कर निगम आयुक्त और निगम पदाधिकारियों को अवगत कराकर प्रशासनिक कार्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर करेंगे.
अतिवृष्टि के दौरान प्रत्येक वर्षा काल और जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो का भ्रमण कर वे प्रथम सूचना प्राप्त कर जल निकास करके तत्काल बाढ़ प्रभावित परिवारों का आवश्यक व्यवस्थापन करके अनिवार्य व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे.
पुराने और जर्जर भवनों पर कार्रवाई
जर्जर भवनों की सूची तत्काल तैयार कर भवन मालिकों को निगम अधिनियम के तहत नोटिस देने की नियमानुकुल कार्रवाई करेंगे. हर जोन कमिश्नर यह प्रमाणित करेंगे कि उनके जोन क्षेत्र में सभी जर्जर भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. अन्य कोई जर्जर भवन शेष नहीं है. आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यालय और प्रत्येक जोन कार्यालय में बाढ़ से संबंधित शिकायतों के लिए अलग से शिकायत पंजी प्रविष्ठि कर संधारित की जाए.
हर जोन में रेत की बोरी रखने का निर्देश
आयुक्त ने नगर के ऐसे आवासीय व्यवसायिक परिसरों, जिसमें ज्यादा बारिश के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है, उसे निकालने के लिए पंप फायर फाइटिंग उपकरण विद्युत के अवरोध से बचाव और बेसमेंट में पानी में करंट न हो ऐसे बचाव के उपाय के लिए तत्काल संबंधित भवन मालिकों को समय रहते अवगत कराकर सारी बचाव सुरक्षा व्यवस्था जनहित में जनजीवन सुरक्षा के लिए मानसून से पहले करवाने का निर्देश दिया है. उन्होने सभी जोन कमिश्नर को हर जोन में 100-100 बोरी रेत की व्यवस्था (तालाबों, नालों, नहरों के कटाव को रोकने में उपयोग करने के लिए) करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में होगी शिक्षकों की भर्ती, 10 जून तक मंगाए गए हैं आवेदन, आप भी कर सकते हैं आवेदन …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक