रायपुर. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र की नीतियों पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की नीतियों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की असफलता की वजह से देश मंदी के दौर से गुजर रहा है. जिससे आने वाले समय में जनता को और परेशानियां होंगी. जिस तरह श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बंग्लादेश की दुर्गती हो रही है.

मंत्री चौबे ने कहा कि सक्षम देश होने के बावजूद भी यहां नीतियां ही ऐसी बनाई जा रही हैं जिसका फायदा चंद पुंजीपतियों को हो रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्रियो के दौरे पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लक्षित कर केंद्रीय मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं. भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, शिवप्रकाश सहित केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. लेकिन उनके पास महंगाई को लेकर कोई जवाब नहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियां महंगाई के लिए दोषी है. ये कहते हैं जो काम 50 साल में नहीं हुआ वो कर दिखाया और इनका इशारा सिर्फ राम मंदिर की ओर होता है.

इसे भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऑइकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन, केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की भी रहेगी भागीदारी…