शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव एक साथ होंगे. अब 16 नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन तेज हो गई है. नगर निगम की कई सीटों पर सिंगल और कुछ पर दो नामों का पैनल तैयार किया गया है. प्रभार वाले जिलों में कांग्रेसी नेता समन्वय बनाने में जुटे हुए हैं. इन नामों पर फाइनल मुहर आलाकमान लगाएगा.
दरअसल 9 जून को पूर्व सीएम औऱ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने प्रभारी अपनी रिपोर्ट रखेंगे. 10 से 11 जून तक महापौर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है. 11 जून को पहले चरण का नामांकन शुरू होना है. कांग्रेस की प्लानिंग बीजेपी से पहले उम्मीदवार उतारने की है. अब जो नाम सामने आए हैं, इसी में से नाम फाइनल होंगे. खास बात यह है कि जिले में ही नाम तय करने को कहा गया है. इसके साथ ही जिले में ही प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा.
इन नामों पर चल रहा मंथन
इंदौर – संजय शुक्ला
उज्जैन- महेश परमार
सागर- निधि सुनील जैन
बुरहानपुर- गौरी दिनेश शर्मा
ग्वालियर- सतीश शोभा सिकरवार, देवेंद्र रीमा शर्मा
भोपाल- विभा पटेल, संतोष कंसाना
मुरैना- राजेन्द्र शारदा सोलंकी, अनिता चौधरी
जबलपुर- जगत बहादुर सिंह, सोरभ शर्मा
रीवा- कविता पांडे, मंगू सरदार,
सिंगरौली- रेणु शाह, अमित द्विवेदी
छिंदवाड़ा- विक्रम यहाके, सुनील उईके (विधायक)
रतलाम- मयंक जाट,राजीव रावत
देवास- कविता प्रदीप चौधरी, मनोज रजानी की पत्नी
कटनी- मिथलेश राजकुमारी जैन, श्रेया रौनक खंडेलवाल
खंडवा- लक्ष्मी यादव, निशा यादव
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक