शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बिगूल बज चुका है। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। महापौर के दावेदारों के नाम फाइनल करने के लिए मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी को चुनाव में वोट कटने और टिकट नहीं मिलने पर बगावत सहित निर्दलीय चुनाव लड़ने का डर सता रहा है। टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं को बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने से रोकने और बगावत पर रोक लगाने दावेदारों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है। शपथ पत्र में टिकट न मिलने पर निर्दलीय खड़े नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पार्षद पद के दावेदारों से यह शपथ पत्र भरवाया जा रहा है।

कांग्रेस के शपथ पत्र पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा है कि कांग्रेस किस टाइप का शपथ पत्र भरवा रही है। क्या कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओ से निम्न प्रकार की शपथ भरवाने से बच जाएगी? मैं पार्टी नहीं छोड़कर जाऊंगा, मैं पार्टी को धोखा नहीं दूंगा, मैं नहीं बिकूंगा। उन्होंने सवाल उठाया है कि ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी बच जाएगी, कांग्रेस क्या बिकाऊ है, क्या धोखेबाज है? अगर ऐसा है तो आप बैठक क्यूं कर रहे हैं।

आप अपने कार्यकर्ताओं में दोष ढूंढने के बजाए, अपने कार्य पद्धति पर दोष ढूंढिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निर्दोष होता है, आप अपने आप सोचिए कि आप में क्या कमी है कि लोग आपके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं।

बीजेपी जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दीः टोल प्लाजा कर्मियों ने टोल नाका मांगा तो समर्थकों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से जमकर की मारपीट, थाने में जाकर FIR भी दर्ज करा दी, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus