स्पोर्ट्स डेस्क.क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ये मामला अब धीरे-धीरे और गहराता जा रहा है. मतलब साफ है शमी पर संकट बढ़ता ही जा रहा है. पहले ही बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से मोहम्मद शमी को बाहर रखा है किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया है और अब आईपीएल में खेलने पर भी खतरा मंडराने लगा है. आईपीएल में शमी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में हैं, और दिल्ली डेयरडविल्स की टीम ने कहा है कि मोहम्मद शमी के दिल्ली की टीम से खेलने को लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.
शमी पर मामला दर्ज
क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कोलकाता पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जो शमी के लिए बड़ा संकट है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाए हैं कि मोहम्मद शमी ने उन्हें कमरे में बंद कर रेप की कोशिश की, साथ ही हसीन ने इस बाबत एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी किया है. बता दें कि अवैध संबंधों के आरोपों को लेकर उनकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद कोलकाता के लाल बाजार पुलिस हेडक्वार्टर में शमी समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. इससे पहले शमी की पत्नी ने कहा कि मुझे किसी से मदद नहीं मिली, इसलिए मैंने अपनी बात को रखने के लिए फेसबुक का प्रयोग किया. उनके फेसबुक पोस्ट के हटाए जाने पर उन्होंने सवाल भी किया कि आखिर क्यों फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया गया और मेरी अनुमति के बिना सारे पोस्ट कैसे हटा दिए गए?
ये है पूरा मामला
दरअसल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखने और डोमेस्टिक वॉयलेंस के संगीन आरोप लगाए हैं. हसीन जहां के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया गया और व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़िकयों से हुई चैट के बताए गए. इतना ही नहीं शमी पर आरोप है कि वो दूसरी लड़िकयों से अंतरंग चैट करते हैं. हसीन ने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी द्वारा अपने साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं.
ऐसे हुआ था प्यार, यहां हुई थी मुलाकात
हसीन को बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था और उन्होंने कुछ समय तक मॉडलिंग भी की है. कहते हैं मोहम्मद शमी को हसीन जहां से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. दोनों की चार साल की बेटी भी है. क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन की लव मैरिज हुई थी. इनकी पहली मुलाकात साल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान हुई थी. उस समय हसीन कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयर लीडर थीं लेकिन शादी के बाद वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर घर की देखभाल में जुट गईं. हसीन को शमी के साथ विदेशी दौरों पर भी देखा गया. इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया और फिर 6 जून 2014 को दोनों ने शादी कर ली. हसीन ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं.