शादी में वर और वधू ने सात फेरे लेने से पहले बारातियों को स्टेज पर उपहार स्वरूप हेलमेट (Helmet) गिफ्ट कर सुरक्षित गाड़ी चलाने की अपील की. बिहार के सारण जिले के छपरा में हुई ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि वर-वधू विकास और बेबी हेलमेट बांटने की मुहिम चला रहे है.

बड़े पापा की सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत

वधू बेबी दुबे के बड़े पापा मंहगू दुबे की कुछ साल पहले चैनपुर-रसूलपुर पथ पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इससे आहत बेबी ने शपथ ली थी कि वो अपनी शादी में बारातियों को हेलमेट भेंट करेगी. दूल्हा और दुल्हन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है.

इसे भी देखे – ना बैंड बाजा.. ना बाराती, 17 मिनट में हो गई अनोखी शादी, पढ़िए पूरी खबर

बता दें कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव निवासी बलिराम दुबे की बेटी बेबी की शादी जिले के ही कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी दयानाथ मिश्रा के बेटे विकास मिश्रा से हुई. इन्होंने अपनी शादी में उपहार में हेलमेट भेंट कर अपनी मुहिम को मुकाम दिया है. इससे पहले, हेलमेटमैन के नाम से मशहूर देवपुरा गांव निवासी व दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही ने वर-वधू को हेलमेट भेंट कर उन्हें जिंदगी की नई पारी शुरू करने की बधाई दी.

इसे भी देखे – छत्तीसगढ़ में अनोखी शादीः बैलगाड़ी से निकली रुपेश की बारात, सजावट के सामने आधुनिक कार भी फेल, देखने वालों का लगा ताता, देखें VIDEO…

संदीप शाही

हेलमेट मैन संदीप शाही कौन है

बता दें कि संदीप शाही को दिल्ली में लोग हेलमेटमैन के नाम से पुकारते हैं. संदीप दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं. उनकी पहल पर 28 अप्रैल को जिले की एक बेटी की शादी में 51 लोगों को हेलमेट भेंट किया गया था.