दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायकों के लाभ के पद पर होने के चलते राष्ट्रपति द्वारा उनको विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य होने के फैसले के क्रम में इन विधायकों की सदस्यता खत्म होने की अधिसूचना जारी कर दी. इन विधायकों में जरनैल सिंह से लेकर अलका लांबा और सोम दत्त जैसे आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं. जिनकी विधायकी खत्म हो गई है.
आज दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी करते हुए इस आशय की चिट्ठी भी भेज दी है. इन सदस्यों की सदस्यता 20 जनवरी 2018 से रद्द मानी गई है.