ढाका। दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट हुआ, जिससे यहां भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आग इतनी जबर्दस्त है कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है.

स्थानीय अखबारों के मुताबिक, चाटोग्राम के BM कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई. डिपो में लगी आग को बुझाने के लिए वहां दमकल की 19 गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं. आग पर काबू पाने के लिए सेना को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. बांग्लादेश फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान कुमीरा स्टेशन अधिकारी (नर्सिंग सहायक) मोनिरुज्जमां के रूप में हुई है. 15 दमकल कर्मी घायल हुए हैं. वहीं 2 कर्मी लापता हैं.

चाटोग्राम में हेल्थ एंड सर्विस डिपार्टमेंट के चीफ के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया कि कम से कम 350 लोग चाटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CMCH) में भर्ती हैं. रेस्क्यू टीम और आस-पास रहने वाले लोग भी कल रात से ही राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि ज्यादातर लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. ज्यादातर लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक