अबूजा। अफ्रीकी देश नाइजीरिया में रविवार को चर्च पर हमलावरों के अंधाधुंध फायरिंग और फेंके गए हथगोलों से 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने प्रार्थना के लिए आए लोगों को निशाना बनाने के साथ चर्च के मुख्य पादरी को अगवा कर ले गए हैं. हमले का शक देश में सक्रिय मुस्लिम आतंकियों पर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना अमूमन शांत माने जाने वाले नाइजीरिया के ओंडो प्रांत के पेंटेकोस्ट में स्थित सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च की है. रविवार को प्रार्थना सभा के लिए आए लोगों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने छिपकर अपने को बचाया, लेकिन ज्यादातर लोग गोलियों और हथगोलों की चपेट में आ गए. दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि केवल राक्षस ही ऐसा जघन्य अपराध कर सकते हैं. घृणा और हिंसा से हमारी भावनाएं नहीं बदली जा सकती हैं. हम अपने प्रेम और भाईचारे से राक्षसों को पराजित करेंगे. वहीं ओंडो के गवर्नर रोतिमी अकेरेडोलू ने कहा, हमारे हृदय दुख से भरे हुए हैं. यह मानवता के दुश्मनों का हमला है. पोप ने नाइजीरिया में चर्च पर हमले और पेंटेकोस्ट के उत्सव के दौरान दर्जनों उपासकों समेत कई बच्चों की मौत पर दुख जताया है.