हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में सड़क हादसे में युवक जिंदा जल गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठी युवक की बहन समेत भांजे-भांजी की भी मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना खंडवा रोड पर भैरु घाट के पास हुई।
जानकारी के मुताबिक लोकेश मकवाना (22) निवासी ग्राम मेंडल अपनी बहन पूजा पति सालगराम (30), भांजी कुमकुम (9) और आठ माह के भांजे दीपक के साथ बाइक से अपने घर मेंडल जा रहा था। चोरल रोड पर प्याज से भरा पिकअप ओवरटेक करते हुए तेजी से आया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में आग गई। इससे बाइक चला रहा लोकेश जिंदा जल गया। बहन और भांजे-भांजी बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए। कुछ देर में बहन की मौत हो गई जबकि भांजे-भांजी को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया। दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया गया कि लोकेश की बहन सिमरोल में रहती थी। रविवार को लोकेश बहन और भांजे-भांजी को लेकर सिमरोल गया था। दोपहर में खाना खाने के बाद निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद ही यह हादसा हो गया। लोकेश के परिवार में उसका भाई राहुल और माता-पिता है। वह पिता के साथ खेती करता था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक