रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कांकेर जिला मुख्यालय के विश्राम गृह में 124.48 करोड़ के 72 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. उन्होंने 74.51 करोड़ के 60 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 49.96 करोड़ के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 8.43 करोड़ के 13 विकास कार्यों, जल संसाधन विभाग के 26.71 करोड़ के 4 विकास कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 31.53 करोड़ के 17 कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 93.07 लाख लागत के डूमाली में सड़क निर्माण, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत 2.24 करोड़ लागत से 13 आंगनबाडी़ भवनों के निर्माण, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन द्वारा आयुष पाॅलीक्लीनिक भवन निर्माण के लिए 2.38 करोड़ रूपए, जिला खनिज संस्थान न्यास ने 91.41 लाख की लागत से बने 11 देवगुड़ियों के निर्माण के साथ 1.36 करोड़ के अन्य 12 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
72 लाख से डंडिया तालाब की बढ़ाएंगे सुदरता
जिला निर्माण समिति के 36.16 करोड़ लागत के 6 विकास कार्यों, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 72.67 लाख लागत से हुए डंडिया तालाब सौंदर्यीकरण, जल संसाधन विभाग द्वारा 3.25 करोड़ लागत से नाथियानवागांव एनीकट निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.54 करोड़ लागत से तहसील कार्यालय भवन कांकेर एवं मातृ एवं शिशु रोग विभाग के लिए भवन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 3.76 करोड़ लागत से निर्मित एकीकृत सुविधा केंद्र एवं 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित गांधी ग्राम कुलगांव के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया.
मातृ एवं शिशु रोग स्वास्थ्य केंद्र की मिलेगी सुविधा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज कांकेर जिला मुख्यालय के अलबेलापारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का शुभारंभ किया. इससे पूर्व यहां आदर्श महिला महाविद्यालय संचालित किया जा रहा था. कोरोनाकाल में इसे कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया था, जिसके बाद अब जिला चिकित्सालय कांकेर में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल को यहां स्थानांतरित किया गया है.
अस्पताल निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी शलभ कुमार सिन्हा उपस्थित थे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक