उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 यात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं घटना स्थल पर उत्तराखंड के सीएम और एमपी के सीएम शिवराज सिंह पहुंचे थे। सोमवार को सीएम लगभग 2 बजे वापस लौट आएं हैं।
भोपाल में प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि पिछले 15 घंटे त्रासदी, पीड़ा, कष्ट के थे।
तीर्थयात्री दो बसों में थे। आगे जा रही बस हजार फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरने के बाद बस पेड़ से टकराई, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए थे। शव बिखरे पड़े थे। खाई में गिरे लोगों को निकाल कर लाना आसान नहीं था। रात में देहरादून जाने के लिए आनन-फानन में विमान की व्यवस्था की गई थी। सीएम ने बताया कि घटनास्थल पर ही शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
बस का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, घायल ड्राइवर ने बताया है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था, इस वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि उत्तराखंड सरकार घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
घटना में 9 दंपतियों की हुई मौत
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि इस बस हादसे में 9 दंपतियों की मौत हुई है। जो घायल हुए हैं उनको अधिक चोटें आईं हैं। लेकिन हम उन्हें बचा लेंगे, उनका बेहतर इलाज दिया जा रहा है। घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं होने देंगे। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक