जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैर महिला के साथ रंगरैलियां मनाने का मामला सामने आया है. सरकारी ‘आश्रम’ में चपरासी की अय्याशी का खुलासा हुआ है. छात्रावास में एक महिला के साथ पीयून रंगे हाथों पकड़ा गया है. ग्रामीण और पति ने मिलकर शर्मनाक करतूत का पर्दाफाश किया है.
दरअसल, जशपुर जिले में बगीचा विकासखंड के शासकीय छात्रावास में चपरासी त्रिलोचन यादव एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला है. ग्रामीणों को मामले की भनक लगते ही छात्रावास पहुंचे. जहां दोनों को कमरे में बंद दिया. इसके साथ ही छात्रावास में ताला जड़ दिया.
इस मामले में अजाक विभाग के शिक्षा अधिकारी ने बगीचा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरम्हाकोना छात्रावास की घटना के बाद सरपंच ने सूचना दी थी, जिससे चौकीदार के साथ महिला के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की गई है.
सरपंच और अजाक विभाग के अधिकारी की शिकायत मिलते ही सहायक संचालक बीके राजपूत ने दोषी चपरासी को पद से कार्य मुक्त कर दिया है. चपरासी दैनिक वेतनभोगी था, जिसपर कार्रवाई करते हुए पद से निकाल दिया गया है.
देखिए VIDEO-