मुंबई। अब तक सरकारी नौकरी करने वाले हड़ताल करते थे. लेकिन इस बार समाज के जिस तबके ने हड़ताल की है. वो सबके होश उड़ा सकती है. महाराष्ट्र में जीवन बुरी तरह चरमरा सकता है क्योंकि यहां किसानों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल कर दी है. इस हड़ताल के मतलब है कि अब आपको हड़ताल रहने तक न सब्जी मिलेगी, न फल मिलेगा न दूध. हड़ताल ज्यादा दिन चली तो अनाज, दलहन और तिलहन के भी लाले पड़ जाएंगे.
किसान अपना कर्ज माफ करने की मांग कर रहे हैं. किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग कर रहे हैं. हड़ताल के दौरान किसान किसी भी तरह की पैदावार नहीं करेंगे.
रात से ही महाराष्ट्र के कई इलाको मे दुध का वितरण रोका गया है. किसानों ने दुध को सडक पार डाल दिया. मुंबई-पूना नासिक से लेकर कई शहरो मे सब्जियां भेजी नही गई है. कोई भी किसान जो नियमित सब्जी मंडी जाते हैं वो वहां न जाते हुये हडताल पर है.