रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है. निर्णय के अनुसार 14 अप्रैल को इसकी शुरुआत सरगुजा संभाग और 21 अप्रैल को बस्तर संभाग से करने का ऐलान किया है. सरगुजा के अंबिकापुर और बस्तर संभाग के जगदलपुर में प्रदेश के आदिवासी जुटेंगे. जहां सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. दोनों ही संभाग आदिवासी बहुल हैं.
दरअसल 19 फरवरी को राजधानी रायपुर में सर्व आदिवासी समाज ने राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया था और सरकार को अपनी 21 सूत्रीय मांगों से अवगत कराकर पूरा करने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया था.
शनिवार को गोंडवाना भवन में समाज की समीक्षा बैठक हुई जिसमें आंदोलन की समीक्षा के साथ ही अगामी आंदोलन की रणनीति बनी. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व सांसद सोहन पोटाई, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे.