रायपुर. ट्वीटर पर घोषणापत्र निर्माण को लेकर शुरु किया गया कांग्रेस का कैंपेन ”जन घोषणापत्र” टॉप ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के नेता टीएस सिंहदेव ने इस अभियान की शुरुआत की. इसी को लेकर कांग्रेस ने ट्वीटर पर हैशटैग जन घोषणापत्र ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने लगातार इस हैशटैग पर ट्वीट किया. दोपहर तक ये हैशटैग टॉप टेन में आ चुका था. उसके बाद शाम को ये इंडिया में टॉप करने लगा. जैसे ही इसने ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करना शुरु किया. कांग्रेस के दफ्तर ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की.
ये पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बनाए किसी हैशटैग को पहला स्थान मिला है. इससे पहले सरकार के कई हैशटैग टॉप ट्रेंड करते रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सक्रियता सोशल मीडिया में पार्टी अध्यक्ष दिव्या स्पंदन के दौरे के बाद तेज़ी से बढ़ी है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नए अंदाज़ में घोषणा पत्र बना रही है. दो दिन के बिलासपुर दौरे में नेता प्रतिपक्ष समाज के हर तबके से मुलाकात कर रहे हैं. उनकी रायशुमारी कर रहे हैं. जिसे वो कमेटी की पहली बैठक में 12 मार्च को रखेंगे.