रायपुर। परिवहन विभाग के रायपुर आरटीओ कार्यालय में अब तीसरी आंख नजर रखेगी. आगजनी की घटना के बाद परिसर में निगाह रखने के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 24 घंटे सुरक्षा गॉर्ड की तैनाती की गई है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दो वाहनों में आगजनी की घटना को परिवहन विभाग मुख्यालय ने गंभीरता से लिया. दोबारा घटना की पुनरावृति रोकने के लिए सीसीटीवी लगाने, सुरक्षा गॉर्ड तैनात करने और हाइमास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए थे.
वहीं प्रदेशभर के सभी आरटीओ और एआरटीओ में सुरक्षा के प्रबंध करना कहा गया है. बताया जाता है कि आगजनी की घटना को देखते हुए परिवहन विभाग के सभी दफ्तरों में सीसीटीवी लगाने की कवायद चल रही है.
प्रतिबंध लगाया परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ कार्यालय में कार्यालीन अवधि के बाद बिना अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही इसका उल्लघन करने पर विभागीय अधिकारियों और पुलिस को सूचना देने के निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिए गए हैं.
बता दें कि सभी आरटीओ कार्यालय में कामकाज की पारदर्शिता लाने के लिए दफ्तरों में कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन परिसर की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. रिकॉर्डिंग की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से साथ ही उसकी फुटेज को सुरक्षित रखने के लिए साफ्टवेयर फिट किया गया है.
साथ ही निगरानी के लिए अलग कक्ष बनाया गया है. यहां महीनेभर की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी. नाइट विजन युक्त कैमरे से रात के समय भी आसानी से पूरा इलाका दिखाई देगा. कैमरे लगाए गए आरटीओ कार्यालय परिसर की निगरानी करने के लिए 4 नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं सुरक्षा गॉर्ड की तैनाती की गई है. जल्दी ही परिसर में हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी.