अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच लात घूसे चले हैं. इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें नया क्या है और खबर क्या है ? बैठक शांतिपूर्ण होती तो खबर होती है. यह तो कांग्रेस की नेट प्रैक्टिस है, जो चुनाव के पहले होती है. चुनाव से पहले जो कर रहे हैं, यह कांग्रेस की संस्कृति का एक अंग है.

क्रेज है कांग्रेस का टिकट के लिएपीसी शर्मा

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के टिकट को लेकर मारपीट पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि क्रेज है कांग्रेस का टिकट के लिए, इसलिए कार्यकर्ता लड़ रहे हैं. बीजेपी में क्रेज नहीं है, इसलिए उनके यहां ऐसा नहीं हो सकता. सभी को लग रहा है की कांग्रेस की लहर चल रही है. इसलिए टिकट के लिए लड़ रहे हैं. ये टिकट लेने की लड़ाई है. ये हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह है.

कांग्रेस की परिवारवाद पर पार्टी चल रही है- भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस में टिकेट के लिए हाथापाई होने पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार होता है. अभी तो और होगी जब लिस्ट जारी होगा. इनका इतिहास है की इनके यहाँ गुटबाज़ी होती है. पिछली बार भी कई जगह मारपीट हुई थी. कोई कैडर बेस पार्टी नहीं है. इनकी परिवारवाद पर पार्टी चल रही है.

टिकट के लिए कांग्रेस में घमासान: बैठक के दौरान दावेदारों के बीच जमकर हुई हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

दिग्विजय आतंक पर नहीं बोलेंगे, देश पर सवाल खड़े करेंगे- गृहमंत्री

कांग्रेस की देश जोड़ो यात्रा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले पार्टी जोड़ ले और देश जोड़ने की यात्रा अगर शुरू कर रहे, तो कश्मीर से शुरू करें कन्याकुमारी से क्यों कर रहे हैं. यह कांग्रेस की मानसिकता है. दूसरों पर आरोप लगाकर अपने आप को पाक साफ करना है. एक बार भी कश्मीर के आतंक पर दिग्विजय सिंह नहीं बोले. आतंकवाद पर कभी सवाल खड़े नहीं करते. सरकार और देश पर हमेशा सवाल खड़े करते रहे हैं.

गुनाहगार गुनाहगार होता है, फिर वह कोई भी हो

कांग्रेस नेता की पत्नी को गोली मार कर हत्या करने के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप नेता कह रहे हो, वो हमारी नज़र में हत्यारा है. गुनाहगार गुनाहगार होता है, फिर वह कोई भी हो. जो भी मामला रहा हम कार्रवाई करेंगे. दिग्विजय सिंह के प्रशासन पर उठाए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि पहले दिग्विजय सिंह तय तो कर ले. कभी कहते हैं नौकरशाही हावी है. कभी कहते हैं गुलाम हो गई है. सिक्का उछाल कर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ तय कर ले का हावी है या गुलाम है.

कांग्रेस नेता सूची रखें, हम जवाब देंगे

चुनाव में जीजान लगाने के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी तक कहां लगाई हुई थी जी और जान. कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करने के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा कि किसी के ऊपर झूठा मामला दर्ज नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता सूची रखें हम जवाब देंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus