रायपुर। हाऊसिंग प्रोजेक्ट में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम बाबर खान है. आरोपी धमतरी के कुरूद ब्लॉक स्थित मुल्ले गांव में ग्रीन हाऊस प्रोजेक्ट में लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लिया.
आरोपी ने सबसे पहले अपने करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों को ही ठगी का शिकार बनाया और ग्रीन हाऊस प्रोजेक्ट की जमीन की जिस दिखाकर को दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी की वह किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन थी. आरोपी ने आसान किस्तों में 15 लाख रुपयों में जमीन देने का वादा किया. किस्त की राशि पूरी होने पर जमीन की रजिस्ट्री कराकर देने का इकरार नामा भी किया था.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने 25 से 26 लोगों को अपना शिकार बनाया. लेकिन पूरा पैसा देने के साल भर बाद भी जब आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई तो पीड़ितों ने पैसा वापस देने की मांग की जिसके बाद आरोपी उन्हें पैसा महीने दो महीने में वापस करने की टालमटोल करता रहा. लेकिन उसके बावजूद पैसा वापस नहीं किया और उल्टा जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस के अनुसार दो पीड़ितों ने मामले की शिकायत की थी जिन्होंने गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित तहसील कार्यालय में एग्रीमेंट किया था.