लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. सपा स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजेगी. बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य विधान परिषद के लिए आज नामांकन करेंगे. सपा ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है. यूपी में 13 MLC सीटों के लिए 20 जून को चुनाव होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य आज नामांकन करेंगे. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. हालांकि अब सभी पार्टी ने विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. माना जा रहा है कि समाजावादी पार्टी ने भी विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि 20 जून को विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें – रामपुर लोकसभा उपचुनाव : आजम की पत्नी को नहीं मिला टिकट, जानिए सपा ने किसको बनाया उम्मीदवार

यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है. उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है.