अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस की देशभक्त होने पर भूपेन्द्र सिंह ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश की जनता नहीं मानती की वो देशभक्त है. उनकी पार्टी में भी पूरे विदेश का माल है. इनकी पार्टी विपक्ष लायक़ भी नहीं बची है. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह को ऐसी बातें करना बिल्कुल शोभा नहीं देता है. ये उनकी जो भाषा है. ये लोकतांत्रिक अपमान है. भूपेंद्र सिंह जी गलत बोल रहे हैं, जो इनके साथ चले गए हैं. उन्होंने किस का साथ दिया था.
बीजेपी में मिल रही नई ट्रेनिंग
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भूपेंद्र सिंह जी सोच समझकर बोलते हैं. लेकिन इन लोगों की लगता नई ट्रेनिग दी जा रही है. जिसमें बताया जा रहा है इस तरह भद्दी भाषा से बात करना है. बीजेपी में मुझे लगता है कि कुछ ही लोग हैं जो अनर्गल बात नहीं करते है. लेकिन यदि भूपेंद्र सिंह जी भी ऐसी बात कर रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया
दिग्विजय सिंह के देश तोड़ने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है. उन्होंने हमेशा देश तोड़ने का काम किया है. चाहे कश्मीर की बात हो, हैदराबाद भी कांग्रेस निज़ाम को देना चाहती थी. भारत देश का विभाजन भी इन्हीं की पार्टी के कारण हुआ है. इनकी नीति विभाजन की रही है. ये हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करते है. समाज को तोड़ने के इनके बयान आते है.
छल कर कांग्रेस ने बनाई थी सरकार
कांग्रेस की जनसम्पर्क यात्रा पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये जो उनकी यात्रा है. ये एक महीने पहले भी यात्रा शुरू करने की बात उन्होंने कही है. सब नेता है कोई कार्यकर्ता नहीं है. कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकलना चाहिए, जो उन्होंने प्रदेश की जनता को धोका देकर वोट लिया है. छल करके सरकार बनाई थी.
पंचायत चुनाव में कांग्रेस साफ हो गई है
निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को लेकर मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि कई जगह बीजेपी के लोग निर्विरोध पंचायत नियुक्त हुए है. कांग्रेस का काम सब जगह से साफ़ हो गया है. जो बचे है, उन्हें कांग्रेस टिकट देती नहीं है. वो ये कोशिश करते है की बीजेपी से कोई आ जाए और हम उन्हें टिकट दे दें. निष्पक्षता के साथ चुनाव हो रहा है.
चर्चा कर बीजेपी तय करेगी किसे देना है टिकट
निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को देख कर चर्चा कर बीजेपी तय करेगी की टिकट किसे देना है. कई जगहों पर कई कार्यकर्ता मौजूद है. जिनमें से पार्टी ही नाम पर मुहर लगाएगी. हमारी पार्टी अनुशासन को प्राथमिकता देता है. कैडर बेस्ड पार्टी है, जो भी समितियों में चर्चा होगी, उन कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक