कानपुर. कानपुर में पुलिस ने रोमा प्रिंटर्स के मालिक शंकर को गिरफ्तार कर लिया है, जहां 3 जून को बंद से जुड़े पोस्टर छपे थे. शंकर ने कथित तौर पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी किए बिना पोस्टर छापे.

उसका प्रिंटिंग प्रेस ब्रह्मनगर इलाके में स्थित है. शंकर ने संवाददाताओं से कहा कि उसने केवल 20 पोस्टर छापे थे और उसे पता नहीं कि बाकी पोस्टर कहां छपे थे. भाजपा के दो पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों के विरोध में लोगों को बंद रखने का आह्वान करने वाले 1,000 से अधिक पोस्टर कानपुर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए थे. इसके बाद बेकनगंज में हिंसा भड़क उठी थी.

इसे भी पढ़ें – कानपुर हिंसा : पुलिस ने 40 आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर किया जारी