चंडीगढ़, पंजाब। जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 8 शार्प शूटर्स की पहचान हुई है. ये शार्प शूटर्स पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के हैं. पंजाब पुलिस को शक है कि इन्हीं ने 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या की थी. इन्होंने मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की थी. उनके शरीर पर गोली मारने के 24 शॉट मिले थे. मूसेवाला के सिर में गोली मारी गई थी, साथ ही लिवर और फेफड़े समेत पूरा शरीर गोलियों से छलनी था.
इस बीच, पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इसी ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की थी. उसने ही शार्प शूटर्स को मूसेवाला की मूवमेंट की खबर दी थी. आरोपी केकड़ा सिरसा के कालियांवाली का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी और बाद सेल्फी भी ली. केकड़ा ने ही हत्यारों को बताया कि मूसेवाला थार जीप में जा रहे हैं. वे गनमैन और बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर भी नहीं लेकर गए हैं. इसके बाद थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई. इधर, बाकी शूटर्स की पहचान होने के बाद अब इन 4 राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. इन्हें हथियार और गाड़ियां देने वाले, हत्या से पहले रुकने के लिए इन्हें ठिकाना उपलब्ध कराने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.
मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 8 शार्प शूटर्स के नाम
जगरूप सिंह रूपा- तरनतारन, पंजाब
मनप्रीत मन्नू- तरनतारन, पंजाब
हरकमल सिंह रानू- बठिंडा, पंजाब
प्रियवर्त फौजी- सोनीपत, हरियाणा
मनप्रीत भोलू- सोनीपत, हरियाणा
संतोष जाधव- पुणे, महाराष्ट्र
सौरव महाकाल- पुणे, महाराष्ट्र
सुभाष बानूड़ा- सीकर, राजस्थान
मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन बिश्नोई
पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को माना है. पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश सचिन ने ही रची. उसी ने शार्प शूटर्स हायर कर मूसेवाला के हत्याकांड को अंजाम दिया. सचिन तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा है. उसने एक टीवी चैनल को कॉल कर हत्या की बात कबूली थी. सचिन ने कहा था कि मैंने खुद मूसेवाला को गोलियां मारी. उसका नाम लॉरेंस के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में सामने आया था. मिड्डूखेड़ा का पिछले साल मोहाली में कत्ल हुआ था. वह शिरोमणि अकाली दल के युवा विंग का नेता था.
2 और गैंगस्टर का नाम आ रहा है सामने
इसके अलावा 2 गैंगस्टर्स के नाम और सामने आ रहे हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में स्थित हथियार आपूर्तिकर्ताओं के ठिकाने और नामों के बारे में बताया है. पुलिस को संदेह है कि ये आपूर्तिकर्ता वे हो सकते हैं, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे की मदद की. एक का नेतृत्व फरीदकोट निवासी रंजीत कर रहा है, दूसरा हरियाणा-राजस्थान सीमा निवासी विजय और एक अन्य राका है. रविवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 और दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बहस और धमकी के बाद SUV सवार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, देखने वालों के उड़ गए होश
लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ
सूत्रों ने दावा किया है कि जांच के दौरान जिन हथियारों के सप्लायर के नाम सामने आए हैं. वे वही हो सकते हैं, जिन्होंने मूसेवाला के हत्यारे को हथियार सप्लाई किए थे. मुकेश उर्फ पुनीत और ओम उर्फ शक्ति और जितेंद्र गोगी गिरोह के हरविंदर को अप्रैल में हमने पकड़ा था. उन्होंने हमें बताया है कि राका ने उन्हें अवैध हथियार आपूर्ति की थी. गोगी गिरोह को संभालने वाले रोहित उर्फ मोई और दिनेश कराला ने उन्हें हथियार खरीदने में मदद की थी. हथियार के स्रोत का पता लगाने के प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक