रायपुर. एनएसयूआई के कार्यक्रम में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे गुजरात विधानसभा के नेता विपक्ष परेश धनानी ने भाजपा की जमकर आलोचना करते हुए उसकी नीतियों पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ही भाजपा का माडल है. भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का माहौल भाजपा ने पूरे देश में बनाया है. 2014 में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दाग लगाने और लोगों को भ्रमित करने का काम भाजपा और इसकी टीम ने किया. इन्होंने गुजरात की जनता को भी बरगलाने की कोशिश की लेकिन विकास का गुजरात माडल गुजरात में ही फेल हो गया. गुजरात की जनता ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को नर्वस नाइंटीस पर ला खड़ा कर दिया. जनता ने भाजपा को बता दिया कि वो इनके झांसे में आने वाली नहीं है. यही जनता 2019 में पूरे देश से भाजपा को उखाड़ फेंकेगी.
धनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी और भाजपा की विनाशकारी नीतियों से लोगों को परिचित कराने के लिए कमर कस चुके हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है.