निशांत राजपूत,सिवनी/ अजय दुबे, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिवनी में एक यात्री बस पलटने से 10 से 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बस सिवनी से सिंघोडी गांव जा रही थी। लखनवाड़ा थाने के जाम गांव के पास अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मोटर गैरेज में अचानक लगी आग
सिंगरौली जिले के बैढ़न फैक्ट्री रोड पर जम्मू बेग के मोटर गैरेज में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आधा दर्जन गैरेज में खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग के गुब्बारे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक